◆मध्यप्रदेश में जल्दी हो सकता है मंत्री मंडल का विस्तार
◆ जल्दी ही मुख्यमंत्री चर्चा करने दिल्ली जा सकते हैं
◆ लखनऊ के अस्पताल में महामहिम राज्यपाल के स्वास्थ्य में सुधार
◆ 16 भाजपा सहित 9 सिंधिया समर्थकों का मंत्री बनना तय
◆ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को मध्यप्रदेश का कार्यवाहक राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है
युवा काफिला,भोपाल-
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। अब बारी हैं 24 सीटों के उपचुनावों की । प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी लेकिन इंदौर, भोपाल और उज्जैन में स्थिति अभी भी बदहाल हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव में भाजपा के 2 वोट (1 क्रॉस वोटिंग और दूसरा निरस्त) खराब होना। इसी बीच
मध्यप्रदेश में पार्टी के बीच असंतोष को दबाने के लिए जल्दी ही मंत्री मंडल का विस्तार हो सकता है। सूत्रों के अनुसार आज या कल में ही मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की चर्चा के लिए दिल्ली जा सकते हैं। संगठन सरकार को एक नया फार्मूला सुझा सकती है जिसमें 16 भाजपा के और 9 सिंधिया समर्थकों का मंत्री बनना तय हैैं।
राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में सुधार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें नली द्वारा भोजन दिया जा रहा है। मेदांता अस्पताल ने मंगलवार शाम लालजी टंडन का हेल्थ बुलेटिन जारी करने हुए बताया कि उनका गुर्दा, लिवर और दिल अब बिना किसी सहारे के काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को मध्यप्रदेश का कार्यवाहक राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है।
हालांकि लालजी टंडन को जल्दी अस्पताल से छुट्टी अभी नहीं मिलेगी, माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को मध्यप्रदेश का कार्यवाहक राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है और उसके बाद मंत्रीमंडल शपथ ले सकता है उधर काँग्रेस मंत्रीमंडल विस्तार पर पैनी नज़र बनाये हुये है कि असंतुष्ट विधायकों से उपचुनाव का गणित बैठ सकता है लेकिन भाजपा के कर्णधार भी इस बात पर नजर रखे हैं कि सबका सम्मान बना रहे और कोई असंतुष्ट न हो पाये, ऊँट किस करवट बैठेगा यह तो समय ही बतायेगा लेकिन उपचुनाव जीतने की रणनीति दोनों दलों में जोरशोर से बन रही है।