लॉकडाउन मैरिज/ लॉकडाउन में एक विवाह ऐसा भी

◆ वर-वधु ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना की शपथ ली


◆ सभी शामिल मेहमानों को पहले किया सैनिटाइज


◆शादी मे शामिल हुए महज 10 लोग


◆ फिजिकल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान


युवा काफिला, सिहोर-


जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण से त्रस्त हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के सिहोर स्थित नदी चौराहा मालवीय बलाई समाज माता मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को लॉकडाउन के नियमो और व्यक्तियों की दूरियों (फिजिकल डिस्टेंस) का पूर्ण पालन करते हुए विवाह संपन्न हुआ।इस अनूठी शादी मे मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालवीय, ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष अनारसिंह मालवीय भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मालवीय के द्वारा वर, वधू एवं उनके साथ आए पारिवारिक सदस्यों को पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलाकर मास्क भेंट किये गए । उसके उपरांत कुरावर वर धर्मेंद्र मालवीय पिता रमेश चंद मालवीय वधू आरती मालवीय पिता भागवत सिंह मालवीय थूना ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया और वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई । उसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचनकर शपथ दिलवाई गई और वैवाहिक जीवन की सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन का वचन लिया तथा विवाह बंधन मे बंध गये। शादी कार्यक्रम में कोरोनावायरस महामारी के चलते देश मे लागू लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (SDM) सीहोर से अनुमति ली गई थी। इस कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बहुत ही सरल रीति-रिवाजों के तहत विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया।विवाह में मुख्य रूप से राहुल मालवीय, धनसिंह मालवीय, बबली मालवीय, राजेन्द्र मालवीय मुख्य रुप से उपस्थित थे।