मनावर में 5 करोड़ की लागत से जल्द होंगी जय बिरसा ट्राइबल एजुकेशन सेंटर की शुरुआत - डॉ. हिरालाल अलावा

मनावर-मनावर विधायक व राष्ट्रीय जयस संरक्षक डॉ हिरालाल अलावा ने जानकारी देते हुए कहा कि- 
उड़ीसा के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस की तर्ज पर जल्द ही मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर मे लगभग 5 करोड़ की लागत से जय बिरसा ट्राइबल एजुकेशन सेंटर की शुरुआत करेगें । ज्ञात हो कि डॉ. अच्युत सामंत 25 हजार गरीब आदिवासी बच्‍चों को पांच सितारा माहौल में रखकर बिना किसी फीस के उनका भविष्‍य केजी से पीजी तक संवारते हैं। आदिवासी व गरीब बच्चों के लिए यहां आवासीय व खाने-पीने की सुविधाओं के साथ शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क होगी। अलावा ने आगे कहा कि यहां हम एक ट्राइबल लैंग्वेज लैब भी बनाएंगे। जहां बच्चे पहले हिंदी-अंग्रेजी के साथ स्थानीय भाषा भी सीखेंगे ।