भोपाल कलेक्टर के निर्देश राजस्व विभाग सी.एम.हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें

भोपाल- राजस्व सहित सभी कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें । लंबित शिकायतों को समय सीमा में निराकृत कर सकारात्मक बदलाव लायें । मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर हितग्राहियों को लाभांवित करें । य‍ह निर्देश आज कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने समय सीमा बैठक में सभी अधिकारियों को दिए । 
 इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर श्री आर.पी.भारती सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । 
 बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन और फसल ऋण माफी योजनाओं में किए जा रहे पंजीयनों में तेजी लायें । गेहूँ उपार्जन के दौरान बनाये गये पंजीयन केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें और प्रतिदिन इसकी वरिष्ठ अधिकारी मानीटरिंग करें और पालन प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए । उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए । 
 कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयों को साफ सुथरा और स्वच्छता से युक्त रखें । किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की   जाये । साथ ही कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की सहूलियत और उनके कार्यों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें । बैठक में उन्होंने जन अधिकार, जनसुनवाई और प्रभारी मंत्री के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए