हाथरस कांड के व‍िरोध में सड़क पर उतरे आक्रोशित युवा

◆ हाथरस कांड का हो रहा राष्ट्रव्यापी विरोध


◆आगरा में आक्रोश, सफाई कर्मियों ने चौराहे पर फैलाया कूड़ा, जगह-जगह प्रदर्शन


◆ जगह-जगह निकाले जा रहे हैं कैंडल मार्च



युवा काफिला, भोपाल-


विश्वगुरु भारत के उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले की बेटी के साथ हुई हैवानियत के विरोध में गुरुवार को राजधानी भोपाल के प्रबुद्ध लोगों सहित अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मोनिका मनमोहन शाह बट्टी के नेतृत्व में राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थित डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर कैंडल मार्च का समापन कर रोष व्याप्त किया गया । मोनिका बट्टी ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं। सरकार को चाहिए कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामला फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए जिससे बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिले।



कैंडल मार्च में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मानकर ने कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाए कि अपराधियों की भी रूह कांप उठे। 



फोटो- आगरा में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए। हाथरस कांड को लेकर सुबह से ही शहर में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए। फिरोजाबाद और कासगंज में भी सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। 



सभी सामाजिक संगठनों ने हाथों में कैंडल जलाए, पोस्टर लिए गैंगरेप पीड़िता के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता  मौजूद रहे।