इम्यूनिटी बढ़ाने वाला केंन्गेन एल्कलाइन पानी अब भोपाल शहर में उपलब्ध

◆ 110 प्रकार की बीमारियों को नियंत्रित करता हैं केंन्गेन पानी


◆ जापान की पेटेंट हैं यह मशीन


◆ कैंसर केयर इंस्टीट्यूट से हैं प्रमाणित



युवा काफिला,भोपाल - 
कोविड-19 वायरस की महामारी में जनता जनार्दन एक सवाल का जवाब ढूंढने में लगी हैं की स्वयं को स्वस्थ कैसे रखा जाए । बंगलुरू, नई दिल्ली, मुंबई , रायपुर सहित महानगरों में धूम मचाने के बाद केन्गेन वाटर अब आपके अपने भोपाल शहर में उपलब्ध हैं। 
केन्गेन पानी जापान की पेटेंट तकनीकी मशीन द्वारा प्राप्त होता है। वर्तमान में इस मशीन का घरेलू उपयोग 23 देशों किया जा रहा है । वैज्ञानिक शोधों में यह पाया गया कि केंन्गेन पानी पीने से हमारा शरीर 110 तरह के रोगों से लड़ने में सक्षम है। दुनिया भर के लाखों लोग इसका उपयोग कर रहे हैं जिसमें 6500 से अधिक डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रमुख रूप से हैं । 



भोपाल के ई-4/70 अरेरा कॉलोनी से होगा उपलब्ध-
केंन्गेन एल्कलाइन पानी, जो अब आपके शहर भोपाल में भी उपलब्ध होगा । केंन्गेन पानी प्रतिष्ठान के डायरेक्टर राहुल रंगारे ने बताया कि उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे भोपाल के ई - 4/70 अरेरा कॉलोनी में मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल मंत्री मध्यप्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि  मोहम्मद अफ्फान यूसुफ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, प्रमुख अतिथि संतोष कुमार आयुक्त इंकम टैक्स भोपाल के द्वारा किया जाएगा । 



क्या है एल्कलाइन वाटर-


केंन्गेन एल्कलाइन वाटर सम्पूर्ण विश्व में ख्याति प्राप्त हैं। रिसर्च के मुताबिक एल्कलाइन पानी मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है, रक्त में अम्ल (ऐसिड) को नियंत्रित रखता है और खाने के पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करने में मदद करता है साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट बढ़ती उम्र में शारीरिक  क्षीणता को रोककर सौंदर्य बढ़ाता है । यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, सेलिब्रिटी सहित सामान्य लोग एल्कलाइन पानी पीना पसंद कर रहे हैं। इसलिए कहते हैं  
"पानी में पानी केंगेन का अल्कलाइन पानी
जीवन में लाए बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली"।