शार्ट फ़िल्म अवार्ड विनर फिल्म निर्देशक अंकित बागड़े और अरेंज नाउ की वेब सीरीज में साउथ स्टार और टीवी के जाने माने कलाकार आएँगे नजर

◆ प्रदेश के युवा और ऊर्जावान निर्देशक अंकित बागड़े की नई वेब सीरीज


◆ प्रदेश के युवा कलाकारों के हुनर को प्रदर्शित करती वेब सीरीज


◆ कन्नड टीवी एक्टर और समय वाधवानी और मिस डिवाइन पॉपुलर 2019 संघमित्रा बौद्ध निभायेगी मुख्य भूमिका


◆ अमेज़न प्राइम की पंचायत वेब सीरीज फेम प्रयाग साहू  रहेंगे लीड रोल में 


◆ युवा काफिला समाचार पत्र हैं मीडिया पार्टनर



युवा काफिला, भोपाल-


मध्य प्रदेश के युवा फिल्म निर्देशक अंकित बागड़े अरेंज नाउ के साथ मिलकर वेब सीरीज बना रहे हैं जिसका नाम "पिशाचिनी" रखा गया है।


यह एक चार एपिसोड की वेब सीरीज होगी, जिसमे कन्नड़ टीवी सीरियल के अभिनेता समय वाधवानी के साथ प्रदेश की मिस डिवाइन पॉपुलर 2019 का खिताब जीत चुकी संघमित्रा बौद्ध और अमेज़न प्राइम की पंचायत वेब सीरीज फेम प्रयाग साहू लीड रोले में नज़र आयेंगे। 
वेब सीरीज अरेंज नाउ "OTT" प्लेटफार्म रिलीज़ करेगा।
कहानी - 
वेब सीरीज नर्क की रानी पिशाचिनी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी, जो सस्पेंस और ड्रामा का मिक्चर रहेगी। 


                  वेब सीरीज के स्पांसर प्रदेश के द्रिष्टी ग्रुप के एम.डी. मालिक सन्दर्भ गुप्ता ने बताया कि वे इस वेब सीरीज से जुड़कर बहुत खुश है और अब सरकार  को चाहिए कि भविष्य में नवीन फ़िल्म मेकर्स तैयार करने के लिए युवाओं को उचित प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाए। वे इस तरह की गतिविधियों को प्रदेश में बढ़ावा देना चाहते है। उनका कहना हैं कि मैं सीरीज के युवा निर्देशक अंकित बागड़े को उनकी पिछली फिल्म सुपर फ़िल्म विच्छेदक के समय से जनता हूँ और मैं उनके  कार्य के प्रति समर्पण को देखकर काफी उत्साहित हूँ। जब अंकित मेरे पास इस प्रोजेक्ट को लेकर आये तब इसका कांसेप्ट सुनकर मैं काफी उत्साहित हुआ और मैंने तुरंत हाँ कर दी ।       
पिशाचिनी को अंकित बागड़े और बैनी माथुर ने मिलकर प्रोडूस किया है, यह वेब सीरीज अरेंज नाउ एप का लॉन्चिंग प्रोजेक्ट रहेगा,  जिसकी शूटिंग जल्द ही भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होगी। अरेंज नाउ एप के मालिक शमशाद हाश्मी का कहना हैं कि अंकित बागड़े की पिछली फिल्म विच्छेदक को देखने के बाद उन्होंने फैसला किया की वो अपने एप के लॉन्चिंग प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अंकित बागड़े को देंगे साथ ही वो अपने प्लेटफार्म के जरिये देश के और भी युवा निर्देशकों के काम को प्रोत्साहित करेंगे । 


अंकित बागड़े प्रदेश के युवा फिल्म निर्देशक है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के माध्यम से समय- समय पर इंडस्ट्री में अपने हुनर का लोहा मनवाया हैं। उनकी पिछली फिल्म विच्छेदक प्रदेश की पहली excorsim और नॉयर पद्दति की फिल्म थी जिसे लंदन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया था, साथ ही यह फिल्म डिडिक्स सिनेमा द्वारा सिनेमा घर में भी रिलीज़ की गयी थी बाद में इसे सिनेमोब ओटीटी प्लेटफार्म ने रिलीज़ किया था। इस वेब सीरीज को लेकर अंकित बागड़े का कहना हैं कि मैं चार साल से ऐसे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा था, मेरी पिछली फिल्म की सफलता ने मुझे मेरी प्रोफेशनल दुनिया में एक नया मोड़ दिया और मेरे हिस्से में इतना बड़ा प्रोजेक्ट आया । उन्होंने आगे कहा कि आज तक जिन्होंने भी मेरी कामयाबी में मेरा साथ दिया मैं उन सभी लोगो का शुक्रिया अदा करता हूँ, साथ ही मैं अपने गुरु श्री बालेन्द्र सिंह बालू जी को भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरी प्रतिभा को बढ़ावा दिया है। एक अच्छी बात इस प्रोजेक्ट के साथ ये भी है की इसमें मेरे सिनेमेटोग्राफर कार्तिक आनंद है, जो की मेरे FTII पुणे में मेरे सीनियर हुआ करते थे और जिन्होंने काफी फिल्में मध्यप्रदेश के हुनर को निखारने के लिए बनायीं है। आशा है उनके जैसे अनुभवी कलाकार के साथ काम करने में एक अलग ही मज़ा आएगा । 
फिल्म के किरदार-
अंकित बागड़े इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए भी नज़र आएँगे जिसके बारे में उन्होंने कहा की मेरा किरदार आपको काफी रोमांचित करेगा, और में चाहूंगा की आप इस वेब सीरीज को ज़रूर देखे क्योंकि मैं और मेरी टीम आपको काफी कुछ नया और अलग हटकर दिखाने वाली है। इस वेब सीरीज में मध्यप्रदेश के जाने-माने टीवी कलाकार आदित्य तिवारी, भूमिका साहू, जहान्वी चतुर्वेदी, अमित घोष भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे।