सोलर पावर प्लांट/ प्रधानमंत्री 10 जुलाई को राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना

◆ रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट


◆ 1590 एकड़ में फैला हैं सोलर प्लांट


◆ इसकी क्षमता 750 मेगावाट


◆10 जुलाई को होगा कार्यक्रम


◆ मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को कार्यक्रम के लिए किया था आमंत्रित


◆ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा उद्घाटन


◆ पीएम मोदी की पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति



युवा काफिला,रीवा - 


रीवा में बने देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन 10 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे। यह उद्घाटन सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये लोकार्पण होगा। इस दौरान दिल्ली से नवीकरण ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और ऊर्जा मंत्रालय के सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी भी शामिल होंगे। वहीं भोपाल से सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे और परियोजना स्थल पर रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। इस सोलर प्लांट की क्षमता 750 मेगावाट है, ये रीवा के गुढ़ तहसील में है।  इस परियोजना में 4500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।  


अगले तीन साल में किसानों के लिए 2 लाख सोलर पंप स्थापित होंगे
प्रदेश में सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत किसानों के लिए अब-तक 14 हजार 250 सोलर पंप स्थापित किये जा चुके हैं। अगले तीन वर्षों में 2 लाख सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य है। सोलर पम्प लगाने से राज्य की बिजली कम्पनी पर भी भार कम होगा। ताप विद्युत पर निर्भरता कम होगी और यह पर्यावरण संरक्षण में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


प्रदेश के 700 शासकीय भवनों में रूफ टॉप पर सौर ऊर्जा


प्रदेश में अब तक 30 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इस साल प्रदेश के 700 शासकीय भवनों पर 50 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफ टॉप लगाना प्रस्तावित हैं। सोलर रूफ टॉप संयंत्रों से उत्पादित बिजली की दरें एक रूपये 38 पैसे प्रति यूनिट प्राप्त हुई। प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। भोपाल के निकट मंडीदीप में 400 औद्योगिक ईकाइयों के लिए 32 मेगावाट क्षमता की सोलर रूफ टॉप परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।