◆ दामखेड़ा में गौशाला का शुभारंभ
◆ समारोह के साथ हुआ सुंदरकांड का पाठ
◆ जनता में गौपूजन से अपार हर्ष
युुुुुवा काफिला,भोपाल-
दामखेड़ा अयोध्या बाईपास रोड, मीनाल पर श्री हरिप्रिया गौशाला का शुभारंभ किया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्री राजेन्द्र जी महाराज के आर्शीवाद से शुरू की गई। श्री हरिप्रिया गौशाला के शुभारंभ सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ एवं गौपूजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया।
इस गौशाला के अध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में गायो कि प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा है, लेकिन समुचित व्यवस्था न होने से गायों की उचित देखभाल नहीं हो पा रही थी। अब राजेन्द्र जी महाराज के आशीर्वाद से श्री हरिप्रिया गौशाला का शुभारंभ किया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों में अपार हर्ष है।
कार्यक्रम के अवसर पर सौरभ सेठी, कौशल झा, विनोद पांडे राजू सिंह आनंद पांडे सत्यम शर्मा सहित अनेक व्यक्ति सम्मिलित हुए।