राज्य शासन ने जारी की 22 नगर परिषदों के गठन की अधिसूचना

◆ कमलनाथ सरकार ने 7 मार्च, 2020 को उक्त नगर परिषदों के गठन की अधिसूचना को रद्द किया गया था


◆ 2 जुलाई की अधिसूचना के अनुसार इन 22 नगर परिषदों का गठन यथावत् रहेगा


◆ राज्य सरकार द्वारा 22 नगर परिषदों  का गठन


             


युवा काफिला, भोपाल- 


राज्य सरकार द्वारा 22 नगर परिषदों  का गठन किया गया है। गठित की गयीं इन नगर परिषदों में  जिला हरदा में नगर परिषद सिराली, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा मण्डी भैंसोदा, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन, मालनपुर, रीवा में डभौरा, शहडोल में बकहो के नाम शामिल हैं।


इसी तरह जिला अनूपपुर में डोला, डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुर्खी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी, छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और जिला धार में बाग एवं गंधवानी नगर परिषद का भी गठन किया गया है। राज्य शासन द्वारा 7 मार्च, 2020 को उक्त नगर परिषदों के गठन की अधिसूचना को रद्द किया गया था। 2 जुलाई की अधिसूचना के अनुसार इन 22 नगर परिषदों का गठन यथावत् रहेगा।