◆ प्रदेश में सुशासन की व्यवस्था करने वाले चले कुशासन की राह पर
◆ विधायक ने दी रेंजर को देखने लेने की धमकी, कहा कार्यवाही होगी
◆ रेंजर की दो टूक हम शासकीय कर्मचारी हैं आपके कहने पर नहीं चल सकते
◆ विधायक ने रेंजर को दी धमकी कहा 1000 लोगों के साथ करूँगा तेरा घेराव
भोपाल, युवा काफिला-
कोरोना काल में जहां शासकीय कर्मचारियों को कोरोना योद्धा कहां गया वही सरकार में आने के बाद विधायक द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं। इसका एक उदाहरण आज जबेरा में सुनने को मिला। मध्यप्रदेश में सत्ता बदलते ही भाजपा विधायक और नेताओं का बोलबाला पुनः प्रारंभ हो गया हैं। जिले के नौरादेही अभ्यारण के सारा रेंज में शिकार करने गए एक भाजपा कार्यकर्ता को जब रेंजर ने पकड़ा तो दमोह जिले की विधानसभा के क्षेत्र क्र-56 जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने रेंजर को फ़ोन पर धमकी दी। जिसका कथित ऑडियो वायरल हो रहा हैं ।
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है ऑडियो मैसेज :
विधायक: हा भैय्या नमस्कार।
रेंजर: नमस्कार।
विधायक: धर्मेंद्र लोधी बोल रहा हूं भैय्या जबेरा विधायक।
रेंजर: हां बताये सर ।
विधायक: किसको पकड़ लिया भैय्या तुमने ।
रेंजर: एक डॉक्टर साहब हैं कोई।
विधायक: अरे यार तो क्यों पकड़ लेते हो यार ? क्या कर रहा था वो ।
रेंजर: शिकार करने गए थे।
विधायक: हां तो भई ऐसा मत पकड़ो यार । कोई लकड़ी-वकडी काट रहा था क्या ?
रेंजर: तो क्या करें उनको छोड़ दे ?
विधायक: तुम्हारी यार बहुत शिक़ायतें आ रही हैं यार समझ रहे । वरना एक दिन मैं आऊंगा तो फिर तुम्हारे ऊपर बहुत स्थिति गंभीर हो जाएगी तुम्हारी।
रेंजर: किस बात की ।
विधायक: अभी मैं आता हूं फिर बताता हूँ तेरे को । तू बहुत होशियार बन रहा हैं । अनावश्यक रूप से परेशान क्यों करता हैं तू लोगों को।
रेंजर: किसको परेशान करते हैं?
विधायक: मैं आता हूं तेरे को बताता हूं साले तेरे को ।
रेंजर: विधायक जी सुनो।
विधायक: सुन बे ।
रेंजर: आप विधायक हैं अच्छी बात हैं । कोई बुराई नहीं हैं।
विधायक: हम साले तेरे को अनावश्यक रूप परेशान क्यों करता है तू लोगों को
रेंजर: किसको परेशान किया हैं?
विधायक: रोज तेरी शिकायत आती हैं।
रेंजर: नहीं तो शिकायत आने से क्या मतलब हैं? हम शिकायत जब गलत कर रहे तब शिकायत आए तो अच्छी बात हैं।
विधायक : अब मैं देखता हूं तेरे को साले।
रेंजर: वो दिक्कत नहीं हैं । देखने-वेखने में कोई बुराई नहीं हैं।
विधायक: हां तो तू चिंता मत कर तेरे को मैं देखूंगा।
रेंजर: हम्म ।
विधायक: वहीं आकर देखूंगा तेरे को।
रेंजर: हां तो देखने में कोई बुराई नहीं है।
विधायक: उसको छोड़ दे तू।
रेंजर : किसको ?
विधायक: कार्यकर्ता हैं वो हमारा ।
रेंजर: वो भले ही बना रहे नहीं वो छूटेगा वो ।
विधायक: अब मैं देखता हूं तेरे को ।
रेंजर: हां तो देख लो कोई दिक्कत नहीं हैं।
विधायक: तेरे को वहीं आकर देखूंगा मैं।
रेंजर: हा,तो बिल्कुल देख लीजिए कोई समस्या नहीं । हम शासकीय कर्मचारी हैं आपके कहने पर नहीं चल सकते। कोई शिकारी हैं तो हम पकड़ेंगे उसको।
विधायक: तू क्यों परेशान करता हैं यार लोगों को ।
रेंजर: ये कोई परेशान करना हैं क्या? कोई शिकारी अगर अंदर जाएगा तो ,यदि आपके कोई कार्यकर्ता हैं तो आप उन्हें रोकिये ना।
विधायक: तो क्या मछली मारना कोई गुनाह हैं क्या?
रेंजर: तो क्यों गया था। किसने कहा था। तुम्हें नहीं पता कि गुनाह हैं या नहीं हैं।
विधायक: तेरे को मैं दिखवाता हूं साले तेरे को।
रेंजर: बिल्कुल दिखवा दीजिये कोई दिक्कत नहीं है।
विधायक: हां तेरे को मैं जानता हूं तू बहुत बड़ा वो बन रहा हैं न ।
रेंजर : हां,इसमें कोई बुराई नहीं हैं।
विधायक: मैं स्वयं आता हूं वहां । 1000 लोगों के साथ घेराव करूंगा तेरा ।
रेंजर: बिल्कुल-बिल्कुल । आपको खुली छूट हैं आराम से आपको जब आना हो तब आ जाइये ठीक है।
विधायक: ये कोई तरीका हैं।
जब देखो तब तेरी शिकायत मिलती हैं।
रेंजर: तो शिकायत से मतलब नहीं होता। शिकायत, आप जन प्रतिनिधि हैं आप देखिए न ये की शिकायत सही आ रहीं आ झूठी आ रही ?
विधायक: रोज तेरी शिकायत आती हैं भई अनावश्यक रूप से क्यों परेशान करता हैं तू।
रेंजर: मैं तो बोल रहा हूं बिल्कुल आएगी और रोज आएगी। मैं काम करूंगा तो शिकायत आपके पास आयेगी ही।
विधायक: अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान कर रखा हैं यार।
रेंजर: अनावश्यक रूप से यदि हम परेशान कर रहे हैं तो आप कार्यवाही करवाइये न ? आप ये धमका क्यों रहे हो फालतू में?
विधायक: हां मैं बताता हूं तेरे को
रेंजर:हां बिल्कुल बताइये।
विधायक: आज तेरे पे कार्यवाही होगी आज तेरे पर कार्यवाही होगी बे।
रेंजर: हां बिलकुल । तो करवा दीजिये कार्यवाही। हमें कोई दिक्कत नहीं हैं। हम तो तैयार हैं।
विधायक: आता हूँ मैं और तेरे को वहीं पर मैं देखता हूं, वहीं आकर देखता हूं ।
रेंजर: मैं कह रहा हूं आप कार्यवाही करवा दीजिये।
आप फोन पे बात न कर कार्यवाही करवाइये।
विधायक: ठीक हैं।
रेंजर: हा बिल्कुल ठीक हैं।
विधायक: ओके।
रेंजर: ओके ।
अब देखना यह हैं कि ऑडियो वायरल होने के बाद क्या भाजपा विधायक महोदय सामने आयेंगे या फिर रेंजर का तबादला होगा । इस घटना से कर्मचारी संगठन भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाने लगे हैं ।