◆ आईएएस अफसर पी नरहरि अतिरिक्त प्रभार से हुए कार्यमुक्त
◆ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद निकुंज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
◆ करलिन खोंगवार देशमुख भी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त
युवा काफिला,भोपाल -
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1998 बैच के आईएएस अधिकारी निकुंज कुमार श्रीवास्तव को राज्य शासन ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास पदस्थ किया है। साथ ही उन्हें आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं: