कोरोना विस्फ़ोट/ भोपाल में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट

◆ सिंधिया के पीए भी पॉजिटिव


◆ भोपाल में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट


◆ पहले प्रशासन ने सब खोल दिया, अब बढ़ने पर सख्ती याद आ रहीं


◆ इंदौर में भी अचानक बढ़े मरीज


◆ ग्वालियर-चंबल में बढ़ा संक्रमण


◆ भोपाल एम्स की पीजी डॉक्टर भी पॉजिटिव



युवा काफिला,भोपाल-


राजधानी भोपाल में आज कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट सामने आया है। अभी तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा भोपाल में 50-55 तक सीमित था लेकिन आज यह आंकड़ा बढ़कर 86 तक पहुंच गया है। एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


आज मिले नए मरीजों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजधानी के सबसे पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में भी संक्रमण फैलने लगा है। आज यहां चार और लोग पॉजिटिव आए हैं। इसके पहले यहां 4 दिन में 5 मरीज मिले थे। ज्ञात रहे कि इस कॉलोनी में बड़ी तादाद में रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस और आला अधिकारी और उनके रिश्तेदार रहते हैं।