गुना दलित कांड/ हटाए गए गुना दलित कांड के चलते कलेक्टर और एसपी

◆ गुना कलेक्टर और एसपी हटाए गए


◆ पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ शिवराज का कड़ा प्रहार
युवा काफ़िला, गुना


गुना में दलितों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से कलेक्टर और एसपी को हटाने के आदेश दिए जिसके बाद कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी साफ किया कि गुना मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। जो इस घटना में दोषी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी गुना में पुलिस की बर्बरता के मामले में सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। कांग्रेस और बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि बीजेपी के आने से मध्य प्रदेश में जंगलराज आ गया है।



वहीं दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं सरकार तमाशा देख रही है इस मामले में आप सख्त रवैया अपनाते हुए कलेक्टर और एसपी तक को हटा दिया है।



इससे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जांच के आदेश दे दिए हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सुझाव दिए।