
◆ उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के छात्र तुषार सिंह ने CBSE 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
◆ तुषार को मिले 500 में से 500.
◆ प्रदेश को गौरवान्वित किया
युवा काफिला, भोपाल-
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के छात्र तुषार सिंह ने CBSE 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुषार को मिले हैै 500 में से 500 अंक । तुषार ने किया प्रदेश को गौरवान्वित। तुषार ने कहा कि हमारे गुरू रहे ओमप्रकाश सिंह NREC college के प्रोफेसर जी के लड़के ने आज All india Top किया धन्य हो गुरु जी हमारे परम आदरणीय जनपद में बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने वाले श्रद्धेय प्रोफेसर ओपी सिंह एनआरसी कॉलेज खुर्जा के पुत्र तुषार सिंह ने सीबीएसई एग्जाम में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया ऑल इंडिया मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया।
तुषार सिंह के साथ-साथ परिवार के अभिभावक गण, शिक्षक गण तथा निर्देशकों को बहुत-बहुत बधाई।
सर 13 वर्षों पहले एक आम सभा मे आपका कहां गया कथन इस परीक्षा परिणाम ने प्रमाणित कर दिया है।
बाबा साहब के मिशन आगे बढ़ते हुए ओपी सिंह ने अपने परिवार के एक सदस्य को और बाबा साहब के मिशन रूप में शामिल कर लिया मैं तुषार सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि वो उस मुकाम हासिल करें जो उनके मां-बाप और तुषार सिंह चाहते हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं
जहां एक तरफ आरक्षण को कहा जाता है तो मेरिट वालों को सुन लेना चाहिए कि बिना आरक्षण के 500/500 लाना मेरिट वालों को तमाचा है।
पूरे देश का नाम रोशन किया है तुषार सिंह ने,तुषार के पिता ओपी सिंह NREC कॉलेज खुर्जा में एसोसिएट प्रोफेसर हैं ।