भोपाल कोरोना अपडेट/ आज फिर राजधानी में मिले 190 पॉजिटिव


युवा काफिला,भोपाल-


राजधानी में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के रिकार्ड तोड़ नए मरीज मिले


गुरुवार को 190 नए मरीज मिले
33 मरीज अस्पताल से स्वस्थ्य होकर लौटे


शिवाजी नगर से जुड़े हुए अलग अलग  4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 19 शिवाजी नगर से एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित निकले


सीआरपीएफ कैंप भोपाल से 2 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई


आरएफ कैंप हिनौतिया से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


स्प्रिंग वैली कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित निकले


डीएसपी सीआईडी मुख्यालय से 1 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


Mpsc फाइनेंस कार्पोरेशन से 1 लोग कोरोना संक्रमित
रवेरा टाउन और अरेरा कालोनी से एक एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला


जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 लोग कोरोना संक्रमित निकले


पलक होटल रायसेन रोड पुलिस लाइन 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई


Eme सेंटर से 4 लोग कोरोना संक्रमित निकले


पत्रकार कालोनी से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


बंगरसिया से 107 वीं बटालियन का एक जवान कोरोना संक्रमित निकला


वहीं आरएफ के तीन जवान


Itbp का एक जवान पॉजिटिव


बी नवीन नगर ऐशबाग से एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव निकले।


भोपाल में कुल केस 4990
कुल ठीक 3304
कुल मौत 148
कुल एक्टिव 1538