आ गया 10 वीं का रिजल्ट,छात्राओं ने मारी बाजी

◆ कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो रहे कोई आयोजन


◆ भोपाल से एक वहीं गुना से 5 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में


◆ छात्राओं ने मारी बाजी



युवा काफिला,भोपाल- 


मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं का नतीजा शनिवार को जारी किया गया। 62.84% परिणाम रहा। ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32% से करीब 1% ज्यादा है। एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। इनमें 65.97% छात्राएं और 60.09% छात्र उत्तीर्ण हुए। 15 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसमें सबसे ज्यादा 5 छात्र गुना के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा राजधानी भोपाल से है।


बोर्ड ने 4 सरकारी वेबसाइट और मोबाइल फोन पर दो ऐप में यह रिजल्ट अपलोड किया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कोरोना की वजह से 10वीं का नतीजा पहले घोषित किया गया है।


कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड का रिजल्ट अलग-अलग जारी कर रहा है और इस कारण कोई कार्यक्रम भी नहीं होगा। पिछले साल बोर्ड का रिजल्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जारी किया था वहीं 2018 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट जारी किया था।


10वीं के शेष पेपर रद्द कर दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई को कहा था कि दसवीं के शेष पेपर नहीं होंगे। हाईस्कूल के अब तक जितने भी पेपर हुए हैं, उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 10वीं के पहली, दूसरी और तीसरी भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे। 12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं।


30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग


लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थी। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षा थीं। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। जुलाई के तीसरे हफ्ते में 12वीं का रिजल्ट आएगा।


स्कूल-कॉलेज बंद
31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेजों की तालाबंदी को बढ़ाया गया हैं। शासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए।


यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं



  • www.mpresults.nic.in 

  • www.mpbse.mponline.gov.in

  • www.mpbse.nic.in

  • https://www.fastresult.in


मोबाइल फोन ऐप



  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर

  • Window App Store पर MP Mobile App पर 







 











2019 में 61.32 फीसदी रहा था 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट


पिछले वर्ष 144 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया था। 2019 में 10वीं की परीक्षा में 11,32,319 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 33,5738 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 19,2083 द्वितीय श्रेणी में पास हुए थे। पिछले वर्ष 2019 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था जो वर्ष 2018 की तुलना 66.54 में 5.22 फीसदी कम रहा था। 2019 दसवीं में सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर गोरझामर के गगन दीक्षित और उत्कृष्ट विद्यालय सागर के छात्र आयुष्मान ताम्रकर ने 99.8 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर सागर के दीपेन्द्र कुमार अहिरवार ने 99.4 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था।