ट्विटर वार/ पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने 26 जून को NMOPS करेगा ट्विटर वार

◆ पुरानी पेंशन के लिए मध्यप्रदेश के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी करेंगे ट्विटर वार


◆ 26 जून को NMOPS नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले करेंगे ट्वीट


◆ प्रदेश में पुरानी पेंशन पाने को तेज अभियान चलाएंगे


◆ #RestoreOldPension होगा ट्रेंड



 युवा काफिला,भोपाल-


पेंशन से सम्बंधित एक मनपसंद स्लोगन आपको हाथ से लिखकर या कम्प्यूटर से एक पोस्टर बनाकर है उसके साथ अपनी एक फोटो खींचकर और उस फोटो को ट्वीटर पर #RestoreOldPension पर ट्वीट करेंगे यह जानकारी नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम NMOPS /MP के मीडिया प्रभारी हीरानन्द नरवरिया ने प्रेस नोट के माध्यम से दी  #RestoreOldPension स्लोगन के साथ लिखा हुआ  पोस्टर को ट्वीटर पर प्रधानमंत्री जी, राष्ट्रपति जी, उपराष्ट्रपति जी, गृहमंत्री जी, वित्तमंत्री जी,  पेंशन कार्मिक मंत्रालय एवं अन्य केन्द्रीय मंत्रीगण, अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, राज्यपाल जी एवं प्रमुख मीडिया संस्थानो को एड कर ट्वीट भी करेंगे।प्रत्येक साथी कम से कम 10 ट्वीट , 20 ट्वीट को रिट्वीट भी  करेंगे ।


प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया का कहना है कि हमारा यह ट्वीट पुरानी पेंशन बहाली के लिए महत्वपूर्ण है। 
उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम हमारे सम्पर्क वाले कर्मचारी भाईयो-बहनो को भी ट्वीट करने के लिए प्रेरित करे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सबसे कहा है  #RestoreOldPension पर आपको 26 जून 2020 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच ट्वीट करना है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा चुनाव के पहले हम प्रदेश में पुरानी पेंशन पाने को तेज अभियान चलाएंगे ।


श्री नरवरिया ने आगे बताया  की 9 फरवरी को रास्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल आये थे और प्रदेश के 5 मंत्री उनके कार्यकम में शामिल हुए थे , और इसी कारण राज्य कर्मचारी आयोग ने 28 मार्च को मांगो के सम्बंध में चर्चा हेतु बुलाया था लेकिन दुर्भाग्य से सरकार गिर गयी और कोविड 19 के कारण कई कार्यक्रम नही कर सके हैं। लेकिन अब सक्रियता दिखा रहे हैं पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है उसके लिए संघर्ष करेंगे, आशा करते हैं इसमे सफल होंगे क्योंकि हमारी मांग घोषणा पत्र में भी थी। 
 कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील परमानंद डेहरिया, सुषमा खेमसरा ,  राकेश दुबे ,बाबूलाल मालवीय,  एम फारूख हीरानन्द नरवरिया शेख मोहम्मद हनीफ़ रमेश पाटिल, महेश भाड़े , भरत भार्गव  ,नईम पठान ,डेनी सूर्यवँशी जी एस मेहर रवि सरनेकर,  ताराचन्द भलावी, हारून अख्तर  सजीर कादरी, मनमोहन जाटव मनमोहन दुबे, मिर्जा इश्तियाक बेग, आदि तमाम लोगो ने की है 


👉👉 *वर्जन* 


  " *शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनकी पुरानी पेंशन बहाल करने से होगी , साथ ही कोरोना संकटकाल में ऐन पी एस का पैसा अमीरों को जबड़ो में न देकर सरकार अपने राजकोष में जमा कर ले तो बुढ़ापे के सहारे को बचा कर सरकार घाटे से बच सकती है क्यो 200 करोड़ रु प्रदेश में प्रतिमाह कम्पनियों के द्वारा शेयर मार्केट में लगाया जाता है।



              हीरानन्द नरवरिया


           (मीडिया प्रभारी मप्र)
             8770021553
            9425148668