◆ राजधानी में बनी शार्ट फिल्म विच्छेदक
◆ लंदन फिल्म फेस्टिवल के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
◆ प्रदेश का उभरता हुआ चेहरा हैं अंकित बागड़े
◆ सिनेवीज आर्ट्स के बैनर तले बनी हैं फ़िल्म
युवा काफिला, भोपाल-
प्रदेश के उभरते हुए प्रोडक्शन हाउस सिनेवीज आर्ट्स एवं अंकित बागड़े प्रोडक्शन की फिल्म विच्छेदक लंदन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सिनेमा पर रिलीज होगी।
विच्छेदक 24 मिनट की शॉर्ट फिल्म है। जो लेखक के जीवन पर आधारित है, जो अपनी ही कहानियों में उलझता चला जाता है । शहर के युवा निर्देशक अंकित बागड़े ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और सिनेवीज आर्ट्स के बैनर तले आर. कृष्णा गौर ने निर्माण किया है।
नोयर पद्धति की हैं फ़िल्म
विच्छेदक भोपाल की पहली शॉर्ट फिल्म है जो नोयर पद्धति की है और 4 फरवरी को इस फिल्म का प्रीमियर कोलार के डी.डी एक्स मल्टीप्लेक्स में हुआ था । इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी और इस फिल्म ने इंटरनेशनल क्रिटिक्स पर भी अपना प्रभाव गहराई तक छोड़ा। आर. कृष्णा गौर ने बताया कि उनके पास जब अंकित इस फिल्म को लेकर आए तब काफी उत्साहवर्धक प्रोजेक्ट की कहानी को सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ, क्योंकि उनकी कहानी सस्पेंस से भरपूर है इसीलिए उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया। फिल्म की कहानी को अंकित द्वारा गढ़ा गया है, प्रदेश के विभिन्न कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है जिनमें प्रयाग साहू, कंचन बिश्वास, अमित घोष, सुजीत सिंह, अशरफ अली, आसिफ अली इत्यादि मुख्य एवं संजीदा पात्र निभाते हुए नजर आते हैं।
कई क्षेत्रीय प्लेटफॉर्म पर आयेगी नजर
निर्देशक अंकित बागड़े ने बताया कि अभी फिल्म को और भी कई रीजनल प्लेटफार्म की तरफ से ऑफर आ रहे हैं और वे जल्द ही इसे रिलीज करने हेतु अच्छे प्रयास करेंगे ताकि फिल्म और शहर के कलाकारों का नाम दूर-दूर तक पहुंच सकें साथ ही उन्होंने अपने टेक्निकल टीम के सदस्य रक्षित, शैलेंद्र, महेंद्र को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से इस फिल्म को बनाने में काफी सहयोग मिला। फिल्म के निर्माता आर. कृष्णा गौर ने बताया कि प्रदेश की कला को उभारने के लिए वह अभी और इस तरह के काम करेंगे जिससे कलाकार अपनी कला को निखार सके और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।