अपने यू ट्यूब चैनल "एक सामान शिक्षा एक सामान अवसर” के माध्यम से विक्रम बागड़े पिछले कई दिनों से अपने साथीयो के साथ मिलकर एक सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चला रहे है जो कई आरक्षण समर्थित संगठनों को अब खटकने लगा है। जिसके कारण विक्रम बागड़े को कई दलित संगठनों से जुड़े लोगो ने जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी है।
एक प्रकरण में विक्रम को अन्य युवक ‘ताशी दांते’ ने जान से मारने की धमकी दी है।
धमकी में दांते ने कहा “अबे चूतिये जिन बाबा साहब की वजह से तुझे आज हक़ मिला है यहाँ यूट्यूब पे बकवास करने का तेरी इतनी मजाल की तू उनका अपमान करे तू जहा भी मंदसौर में रहता है बचा रहिओ क्यूंकि तुझे पेलने के लिए और तेरी ज़िन्दगी बर्बाद करने के लिए पूरी टीम आ रही है वहां रुक जा तू तेरी हिम्मत कैसे हो गई “।
पुलिस को लेकर दी सूचना
ऐसा क्या कहा विक्रम बागड़े ने वीडियो में
10 जून 2020 को यूट्यूब पर डाले एक वीडियो में विक्रम बागड़े ने मांग उठाई थी कि जो अभी अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चे प्राइवेट स्कूल या अच्छे इंस्टिट्यूट में पढ़ते है उनका आरक्षण तत्काल ख़त्म करना चाहिए।
साथ ही विक्रम ने मांग उठाते हुए कहा कि अफसरों व सरकारी नौकरी प्राप्त दलितों का आरक्षण भी समाप्त कर देना चाहिए। जिसके कारण विक्रम को समाज से मिल रहे समर्थन से डरे दलित संगठनों ने अब इस दलित युवा को धमकाना शुरू कर दिया है ताकि यह अपनी आवाज बुलंद करना छोड़ दे।
