◆ रायसेन में रैपिड एक्शन फोर्स के 7 जवान कोरोना संक्रमित, 170 जवानों की जांच की गई, सैंपल भेजे गए
◆ करीब एक हफ्ते बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे आई, हर रोज 50 से ज्यादा मिल रहे थे केस
युवा काफिला, भोपाल-
राजधानी में आज राहत की खबर सुनने को मिली। आज संक्रमण के 22 नए केस सामने आए हैं। वहीं चिंता का विषय यह हैं कि कोरोना का संक्रमण अब नए-नए क्षेत्रों में फैलना शुरू हो गया है। अब सीआरपी कालोनी बैरागढ़ में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही शाहजहांनाबाद, जहांगीराबाद, बैरागढ़, बरखेड़ी, तलैया और अन्य इलाकों से संक्रमित केस मिले हैं। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2418 हो गई है। वहीं 73 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 1668 लोग संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अब राजधानी में 641 केस बचे हैं।
धार्मिक स्थल खोलने के बाद अचानक बढ़े थे संक्रमित
भोपाल में करीब एक पखवाड़े (15 दिन) बाद कोरोना के संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे पहुंची है। एक जून के बाद अनलॉक 1 में बाजार और 8 जून को धार्मिक स्थल भी खुल गए थे। इसके बाद कोरोना संक्रमण में तेजी आ गई थी। सरकारी दफ्तरों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
रायसेन में रैपिड एक्शन फोर्स के 7 जवान कोरोना संक्रमित
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के ग्राम हिनोतिया में स्थित आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की 107 बटालियन के 7 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन 6 जवानों के संपर्क में आए लगभग 170 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इन सभी का इलाज एम्स भोपाल में चल रहा है। बताया जाता है कि यह जवान भोपाल में ड्यूटी करने के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनके संपर्क में आने वाले 170 जवानों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।