◆ कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा देने में कम रुचि दिखा रहे
◆ टल सकती हैं प्रतियोगिता परीक्षाएं
◆ आवेदन मिले आधे
युवा काफिला,भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग की जुलाई में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा हो चुकी है। प्रशासन की ओर से शैक्षणिक संस्थाओं को 31 जुलाई तक लॉकडाउन रखने के आदेश जारी हो चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज करीब 18 लाख कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन की घोषणा कर दी है। ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित हो गया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश द्वारा जुलाई माह आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी।
कौन-कौन सी परीक्षाएं स्थगित होंगी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की तीन परीक्षाओं पर फिर संकट खड़ा हो गया है। इनमें प्री वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट, पीपीटी (प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट) और डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट शामिल है। यह दूसरा मौका है जब परीक्षाएं स्थगित होंगी। इसके पहले मार्च में परीक्षाएं स्थगित हुई थीं। कोरोना के कारण यह परीक्षाएं करीब चार महीने की देरी से हो रही थीं लेकिन अब और देरी से होंगी। इन सभी परीक्षाओं में हर साल औसतन पांच लाख उम्मीदवार प्रदेशभर से शामिल होते हैं।
बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए जो संभावित परीक्षा की तारीख घोषित की है, उनमें प्री वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 18 और 19 जुलाई, डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 18 और 19 जुलाई और पीपीटी (प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट) 25 और 26 जुलाई शामिल है।
उम्मीदवार नहीं हैं तैयार
यदि इस बार भी परीक्षा स्थगित हुई तो एक बार फिर परीक्षाएं करीब एक महीने के लिए टल जाएंगी। इन परीक्षाओं में औसतन हर साल करीब पांच लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं। इसी हिसाब से बोर्ड ने तैयारियां भी की हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल होने में कम रुचि दिखा रहे हैं। हर बार की तुलना में इस बार आधी संख्या में भी आवेदन नहीं मिले हैं।