मध्यप्रदेश में उपचुनाव के ऐलान से पहले आजाद समाज पार्टी ने फूंका चुनावी बिगुल

◆ 24 सीटों पर होना हैं उपचुनाव


◆ एड. चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली ASP लड़ेगी सभी सीटों पर उपचुनाव
◆ मध्यप्रदेश में तीसरी ताकत बनने को बेेेताब हैैं दल



युवा काफिला,ग्वालियर-
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव का बिगुल बज चुका हैं। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की धरती पर कांग्रेस के 22 सिंधिया समर्थक विधायक पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का पतन हो गया और फिर मौका मिला पुनः भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सरकार चलाने का । ऐसे में सभी 22 विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा पटल पर रख दिया । अब मौका हैं प्रदेश में उपचुनावों का ऐसे में तीसरा दल भी उपचुनाव वाले क्षेत्रों में दम भर रहा हैं। आपको बता दे कि प्रदेश में कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होना हैं (22 सीटे विधायकों के इस्तीफे से तथा 2 सीटे विधायकों की मृत्यु से रिक्त हैं। 


तीसरा दल पर रहेगी नजर
समाजवादी पार्टी, बसपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ अब चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली भीम आर्मी समर्थित
आजाद समाज पार्टी भी सभी 24 सीटों पर ताल ठोंकने को तैयार हैं। ग्वालियर में आयोजित प्रेस वार्ता में चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष व विनय रतन के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रभारी के रूप में राष्ट्रीय कोर कमेटी के 5 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। जिसमें राजकुमार गौतम मुख्य प्रभारी म.प्र.के रूप में नियुक्त किये गये है। उत्तर प्रदेश के अनुभवी दिग्गजों को प्रदेश के उपचुनाव की कमान सौंपी गई है जिनमें रविन्द्र भाटी, सुनील चित्तौड़ , मोहम्मद गाजी,वीरेंद्र शिरीष प्रमुख हैं।


मध्यप्रदेश में बनेगी किंग मेकर
भीम आर्मी के प्रदेश प्रमुख दत्तु मेढे ने बताया कि प्रदेश के होने वाले उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी पूरे 24 सीटो पर ईमानदार व योग्यशील प्रत्याशी को मैदान में उतार कर मध्यप्रदेश में किंगमेकर का कार्य करेगी । ग्वालियर संभाग के कई संगठनों एवं विभिन्न पार्टियों के लगभग 200 कार्यकर्ताओं द्वारा ASP की सदस्यता लेकर पार्टी के हाथ मजबूत किए गए। अब सम्पूर्ण प्रदेश में जिला अध्यक्ष एवं संभाग अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।


यह हुए शामिल


कार्यक्रम में फैजल खान,हरिओम मामू,दिनेश कुमार,भाऊदास राजोरिया, मोमिन खान, पवन हिरिया, मातादीन यादव ,अग्रसेन बाजोरिया, भागीरथ वीरधारी, रूपसिंह लोहिया, राहुल वाल्मीकि, अनिल वर्मा, सत्येंद्र विद्रोही, सुनील बैरसिया, देवीदीन अहिरवार, नंदकिशोर सुनहरे, संदीप चौधरी जितेंद्र भारती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।