मध्यप्रदेश/ महिला नायब तहसीलदार ने दलित कर्मचारी से जूते सैनिटाइज करवाने की फोटो वायरल
◆ फोटो में दलित ड्राइवर दिख रहा है जूते पर स्प्रे करते हुए

◆ रायसेन नायब तहसीलदार हैं शिवांगी खरे

◆ सोशल मीडिया पर हो रहा फोटो वायरल

◆ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़


युवा काफिला,रायसेन- 

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। युवा काफिला इस फोटो की पुष्टि नहीं करता। फोटो में मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है जिसमें एक महिला अधिकारी एक युवक से अपने जूते सैनिटाइज करवा रही हैं। महिला अधिकारी का नाम शिवांगी खरे है, और जो युवक उनके जूते सैनिटाइज कर रहा है वह उनका ड्राइवर है। 

जानकारी के अनुसार यह फोटो 10 जून 2020 का है। सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट की जा रही हैं कि नायब तहसीलदार शिवांगी खरे दलित कर्मचारी से अपने जूते सनराइज करवाती हैं। जबकि इस फोटो के संबंध में नायब तहसीलदार शिवांगी खरे का कहना है कि वार्ड से फोन आया था कि पॉजिटिव मरीज के परिजन बाहर घूम रहे हैं। हम उन्हें समझाने गए थे। 

जूते पर स्प्रे नहीं कर पा रही थी  तो उसने खुद मेरे हाथ से सैनिटाइजर लेकर स्प्रे किया था: शिवांगी खरे नायब तहसीलदार


नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने कहा कि इस दौरान एक परिजन हमारे नजदीक से निकला, उसके बाद सभी ने खुद को सैनेटाइज किया। मैं खुद अपने हाथों से सैनेटाइजर का स्प्रे कर रही थी, जूते पर स्प्रे नहीं कर पा रही थी। इसे देख चालक ने मेरे हाथ से सेनेटाइजर लेकर स्प्रे कर दिया। इसके पीछे कोई और मानसिकता नहीं थी, यह सब अचानक हुआ और सामान्य घटना है