कोरोनापॉजिटिव/ अब भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव

◆ बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोनावायरस से बीजेपी में हड़कंप


◆ एक दिन पहले विधानसभा चुनाव में वोट किया था,  अब सकलेचा निजी अस्पताल में भर्ती


 ◆ बीजेपी के तीन विधायक देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया, दिलीप सिंह मकवाना जेपी अस्पताल पहुंचे 


◆ कोरोना का टेस्ट कराने पहुंचे बीजेपी विधायक


◆ बीजेपी विधायक सकलेचा के संपर्क में आए थे तीनों विधायक



युवा काफिला, भोपाल-


नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कल मध्यप्रदेश कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने कोविड-19 के संक्रमण के चलते पीपीई किट पहनकर वोटिंग की थीं। 



सकलेचा 16 जूून से यशपाल सिंह सिसौदिया के साथ भोपाल में हैं और शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था। उनके परिवार के एक और सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है, राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान जो-जो उनके संपर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है। जावद में विधायक सकलेचा का निवास क्षेत्र पहले से ही कंटेन्मेंट एरिया बना हुआ है। सकलेचा पिछले कुछ दिनों से उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे थे। यह कहा जा रहा है कि विधायक सकलेचा कई लोगों से मिले थे और राज्यसभा चुनाव से पहले हुई भाजपा की मीटिंग में शामिल हुए थे। भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव निकलने की सूचना के बाद विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के फुटेज निकालने के निर्देश दिए हैं।