◆ मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए कोरोना संक्रमित कुणाल चौधरी ने मतदान किया
◆ कुणाल पीपीई किट पहनककर विधानसभा पहुंचे
◆ जांच और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने वोट डाला
◆ भाजपा ने जताया कड़ा विरोध
युवा काफिला,भोपाल-
मध्यप्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राज्यसभा चुनाव के लिए कोरोना संक्रमित कुणाल चौधरी ने मतदान किया। कुणाल पीपीई किट पहनककर विधानसभा पहुंचे । सुरक्षा उपकरणों के बीच उन्होंने वोट डाला। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू की गई, वोटिंग 4 बजे तक चलेगी और 5 बजे तक परिणाम भी घोषित होंगे ।
बीजेपी ने किया कोरोना संक्रमित विधायक का विरोध
बीजेपी ने कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक के वोट डालने का जबरदस्त विरोध किया। बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना पॉजिटिव विधायक को परिसर में प्रवेश की अनुमति महामारी नियंत्रण नियमों का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि परिसर को कंटेमिनेट करने का आयोग को कोई अधिकार नहीं है। यह आयोग द्वारा की जा रही अवैध गतिविधि है जो चिंताजनक है जबकि बीमारी फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। प्रशासन को इसे रोकना चाहिए । बीजेपी नेता पूछ रहे हैं क्या प्रशासन सभी पॉजिटिव लोगों को PPE किट पहनकर घूमने देगा ?.