◆ सागर में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत
◆
युवा काफिला,सागर-
कोरोना वायरस के संक्रमण से सागर में 2 मरीजों की और मौत हो गई है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती राजीव नगर वार्ड निवासी 77 वर्षीय महिला की देर रात मौत हो गई थी। वहीं बीएमसी के आईसीयू वार्ड में भर्ती बीना निवासी 35 वर्षीय युवक की आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसकी हालत गंभीर थी और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां आज उसने अंतिम सांस ली । सागर में कोरोना से ये 12वीं मौत है वहीं बीना की ये दूसरी मौत है।