◆ सिंधिया और उनकी मां कोविड-19 के शिकार
◆ दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती
◆ कोविड -19 के शिकार होने वाले सूबे के पहले बड़े नेता
युवा काफिला,भोपाल-
मध्यप्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और अभी-अभी कांग्रेस से भाजपा के हुए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना हो गया है। अब सिंधिया और उनकी मां में कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
ज्ञात सूत्रों के अनुसार, ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है हालांकि, कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था, मंगलवार को आई उनकी टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
ज्ञात हो कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश के कारण कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा। उनका टेस्ट आज शाम को होगा।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा को भी कोरोना हुआ था। उन्होंने आठ जून को कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें गुरुग्राम के ही दाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका टेस्ट कराया गया जिसके बाद कोरोना की टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। ज्ञात हो कि कोरोना बीमारी से पूरी तहर ठीक होने के बाद भी कुछ दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहना होगा।