◆ देश में कोरोना से अब तक 8473 मौतें
◆ महाराष्ट्र हैं टॉप पर सबसे ज्यादा 3590 लोगों की जान गई
◆ एक महीने में मरीजों का रिकवरी रेट 11% बढ़कर 49.21% हुआ, अमेरिका से 10% ज्यादा
◆ मध्यप्रदेश की राजधानी में आज मिले 85 मरीज
युवा काफिला, भोपाल-
खतरनाक हुए हालात
◆ गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 513 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 38 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,067 हो गई है।
◆ तमिलनाडु में आज कोरोना के 1875 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 23 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 38,716 हो गई है।
◆ दिल्ली में लॉकडाउन को सख्त करने के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई।
◆ देशभर में पिछले 24 घंटे में 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है।
◆ भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है, जिनमें से 1,37,448 सक्रिय मामले हैं।
◆ देशभर में अब तक 1,41,029 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है।