कोरोना अलर्ट/ अब इंडिया में एक दिन में 14516 नए केस, कोरोना केसों ने बनाया नया कीर्तिमान

◆ शनिवार को कोरोना केसों ने नया रिकॉर्ड बनाया 


◆ भारत मे एक दिन में 14516 नए केस सामने आए हैं


◆ प्रदेश में कोरोना ले रहा हैं जान


◆ अब तक उच्च शिक्षा विभाग से तीसरी मौत



युवा काफिला भोपाल -


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर दुःखद खबर सामने आयी हैं। डॉ. सुनील पारे और डॉ. संजय जैन के बाद शुक्रवार को प्रदेश के तीसरे प्रोफ़ेसर की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई। शासन के इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन, भोपाल की हिंदी विभाग की प्रोफ़ेसर डॉ. मधु जैन का दु:खद निधन हो गया। वे लगभग 55 वर्ष की थीं। शासकीय हमीदिया अस्पताल में उनका पिछले दो हफ़्ते से इलाज चल रहा था। 


अब इंदौर और उज्जैन की तुलना में भोपाल में स्थिति ज़्यादा ख़राब है। पिछले एक हफ्ते से राजधानी में रोज़ औसतन 50 कोरोना पॉज़िटिव आ रहे हैं। 


डॉ. मधु के निधन के बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में शोक की लहर के साथ-साथ दहशत भी व्याप्त हो गई है। हालाँकि सरकार ने कॉलेजों में 30 जून तक छुट्टी घोषित कर दी है और परीक्षाएँ भी स्थगित कर दी गईं हैं।


शनिवार को कोरोना केसों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में 14516 नए केस सामने आए हैं। साथ में कुल मरीजों की संख्या 3,95,048 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 375 और जान गईं, इससे मौत का आंकड़ा 12948 पहुंच गया। फिलहाल 168269 केस ऐक्टिव हैं। वहीं 213831 मरीज ठीक हो चुके हैं।