कोरोना अलर्ट/ 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश सरकार ने लगाया स्कूलों पर ब्रेक

◆ कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने पहले ही 30 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था।


◆ मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 


◆ 31 जुलाई तक स्कूल बंद



युवा काफिला, भोपाल- 


मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हैं प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के नोटिफिकेशन में जुलाई तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सरकार ने पहले ही 30 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन अब सभी सरकारी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है ।



ज्ञात हो कि संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी शासकीय तथा प्राइवेट स्कूल करीब 2 महीने से बंद है जिन के बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आनलाइन माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों पर जोर दिया गया इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां जारी रहेगी । इसके पहले शासकीय स्कूलों को खोल दिया जाए या फिर ऑड इवन के तरीके को अपनाया जाए इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा