◆ समय सुबह 6.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम को 3 से 6.30 बजे तक
◆कोविड -19 के संक्रमण के कारण 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के प्रवेश पर रोक
◆ थर्मल स्क्रीनिंग फॉर बगैर महासके नहीं मिलेगी एंट्री
युवा काफिला,भोपाल-
राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लगभग 90 दिनों के बाद एक बार पुनः पर्यटन गतिविधियों को बढाने के लिए 22 जून से खोला जा रहा हैं। पर्यटक यहां दो शिफ्टों में घूमने जा सकेंगे। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वन विहार में भ्रमण का समय सुबह 6.30 से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम को 3 से 6.30 बजे तक रहेगा। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सभी पर्यटकों को वन विहार में प्रवेश के पहले अपना तापमान चेक कराना होगा साथ ही हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। सभी पर्यटकों को मास्क लगाना तथा शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
प्रदूषण-मुक्त करने और सुविधायुक्त बनाने के लिए मांगे सुझाव
वन विहार को पूर्ण रूप से प्रदूषण-मुक्त और वहां स्थित सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिये नागरिकों से सुझाव मांगे गए हैं। वन विहार में उपलब्ध सुविधाओं में से आपको कौन-सी सुविधा सबसे अच्छी लगती है तथा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए किस तरह के उपाय किए जा सकते हैं। इन बिन्दुओं पर सुझाव मांगे गए हैं। भोपाल स्थित वन विहार का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक रूप में वन्य-प्राणियों की सुरक्षा और उन्हें आश्रय देने के साथ ही उनके प्राकृतिक आवास को बचाए रखने के लिये जन-साधारण में जागरूकता लाना है।