दलबदल/ सुमावली के पूर्व बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस ज्वाइन की

◆ BJP के पूर्व प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह कांग्रेस में शामिल


◆ पूर्व सीएम कमलनाथ,दिग्विजय सिंह और मुकुल वासनिक ने दिलाई सदस्यता


◆ चम्बल में लगातार हो रहा बड़ा उलटफेर


◆ उपचुनाव के पहले नहीं थम।रहा पार्टी बदलने का दौर



युवा काफिला,भोपाल- 


मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का दौर लगातार जारी है। आज चम्बल क्षेत्र में बीजेपी के बड़े नेता अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।


कुशवाह को पीसीसी चीफ कमलनाथ,दिग्विजय सिंह और मुकुट वासनिक ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। चम्बल में कुशवाह को जनाधार वाला नेता माना जाता है।


ज्ञात हो कि अजब सिंह 2018 में सुमावली विधानसभा सीट से बीजेपी पूर्व प्रत्याशी थे और इन्हें एंदल सिंह कंसाना ने चुनाव हराया था।


वहीं अब कांग्रेस में प्रवेश के बाद संभावना यही जताई जा रही है कि अजब सिंह को उपचुनाव में सुमावली सीट से उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।