युवा काफ़िला,भोपाल-
◆ खंडवा के एक बड़े न्यायिक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना से मचा हड़कंप,
बताया गया है कि जज साहब इस दौरान भ्रमण करते रहें..
◆ उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी एस के पारे की मौत। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण हुआ था।
◆ भोपाल-मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच मध्यस्थता नहीं।
◆ व्यापारियों ने किया सरकार के विकल्प को मानने से इनकार।
◆ 67 फ़ीसदी शराब ठेकेदारों ने सरेंडर के लाइसेंस,अर्नेस्ट मनी वापस करने की रखी मांग।
◆ भोपाल,इंदौर,जबलपुर,ग्वालियर, समेत कई जिलों में अब नहीं होगा शराब दुकानों का संचालन।
◆ शराब ठेकेदारों को शपथ पत्र देने 8 जून तक समय,नए टेंडरों के लिए कैबिनेट में जायेगा प्रस्ताव।
◆ नए ठेकेदारों को सौंपी जाएंगी दुकानें
सरकार ने विरोध को देखते हुए नए ठेकेदारों को दुकानें सौंपने का फैसला लिया है। ये प्रक्रिया 1 हफ्ते में पूरी हो जाएगी। कुछ जिलों में जहां पुराने ठेकेदार दुकानें चलाने को राज़ी हैं। सरकार उन्हें अनुमति देगी।