◆ स्लम एरिया बाणगंगा में 11 पॉजिटिव सहित भोपाल मे 39 नए मरीज मिले
◆ बंगरसिया के सीआरपीएफ कैम्पस तक भी पहुंचा कोरोना
◆ सीआरपीएफ कैम्पस से मिला आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज
युवा काफिला, भोपाल-
राजधानी में कोरोना का कहर जारी हैं। आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चार माह की होशंगाबाद निवासी बच्ची की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
(1)रायसेन के दो व्यक्ति,
(2)विदिशा का एक
(3)राजगढ़ में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है।तो वही भोपाल के रहने वाले में 9 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो शेष पुरुष है और ज्यादातर बुजुर्ग है, इसमें गांधी नगर में 2, ऐशबाग में 2, शाजहांनाबाद में 2, नारियलखेड़ा में 2, टीलामजालपुर में 2, डीआईजी बंगला में एक, शाइन अपार्टमेंट में एक महामाई का बाग में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।