◆ एमपी की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की सरगर्मी तेज
◆ भाजपा ने चुनाव के लिए संचालन-प्रबंध समिति का किया गठन
◆ विधानसभा चुनाव 2018 में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
◆ सिंधिया समर्थकों को नहीं मिली तवज्जो
युवा काफिला,भोपाल-
कांग्रेस छोड़ भाजपा में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में लगातार सुर्खियां बने हुए हैं। कांग्रेस उन पर लगातार निशाना साध रही है। एक बार फिर कांग्रेस ने सिंधिया पर तंज कसा है। उपचुनाव के लिए भाजपा द्वारा समितियां बनाई गई संचालन समिति में सिंधिया को भी जगह दी गई है लेकिन उनका नाम छठे नंबर पर है। इस लिस्ट के बहाने मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा और सिंधिया दोनों पर निशाना साधा है।
दरअसल, 24 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति के बाद ने भाजपा संचालन समिति और प्रबंध समिति की घोषणा की है। संचालन समिति में 22 कद्दावर नेताओं को शामिल किया गए हैं, प्रबंध समिति में प्रदेश के 18 नेता हैं। संचालन समित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 22 सदस्यों को शामिल किया गया है| लिस्ट में छटे नंबर पर सिंधिया का नाम है, वहीं दोनों समितियों में किसी सिंधिया समर्थक का नाम नहीं है। इसको लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर निशाना साधा है ।
कैसे हजम हो रहा इतना सम्मान
कांग्रेस का तंज, इतना सम्मान हजम कैसे हो रहा है?
एमपी कांग्रेस ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि ‘अपमान करना बीजेपी की आदत, सहन करना सिंधिया जी की जरूरत। बीजेपी की चुनाव समिति में सिंधिया जी को छठे नंबर पर जगह मिली है। कहां तो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के बगल में स्थान और कहा प्रदेश स्तर पर भी इतने निचले क्रम में जगह..? आखिर इतना सम्मान हजम कैसे हो रहा है’