विशेष / कोरोना काल में इनके गाने ने मचाया धमाल; युवा जोड़ी क्यों हैं खास? जानिए लॉक डाउन में क्या हैं इनके पास

◆ मध्यप्रदेश के युवा संगीतकार


◆ टी - सीरीज जैसे बड़े बैनरों के साथ कर चुके हैं काम


◆ समय - समय पर दर्शकों का मिलता हैं इन्हें खूब प्यार


◆ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं इनके गाने



युवा काफिला,भोपाल- 


निखिल शांतनु एक ऐसा नाम जिन्हें आमतौर पर मध्यप्रदेश के कला जगत ने खूब सराहा हैं। निखिल ने इतनी कम उम्र में टी-सीरीज जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के साथ काम किया हैं। जिनमें मंगल मूर्ति मोरया, फिर बप्पा आया हैं अत्यंत प्रसिद्ध एलबम हैं। 


निखिल शांतनु एवं निखिल रमेश बाकरे युवा जोड़ी के संगीत निर्देशन में हाल ही में इस लॉक डाउन के अवसर पर ,"जा कोरोना जा गाना रिलीज किया है। इससे पहले भी आपके कुछ गाने लोकिप्रिय हुए हैं जिन्हे दर्शकों का खूब प्यार मिला है।।


गौरतलब है कि दर्शकों के द्वारा यह कोरोना गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है । इस गाने को आवाज और लिरिक्स  निखिल रमेश बाकरे ने दिए हैं,एवं संगीत निखिल शांतनू का है।


परिचय


निखिल-शांतनु आप दोनों भाई जो क्रमशः युवा गायक और संगीतकार की जोड़ी के रूप में विगत पांच वर्षों से संगीत के क्षेत्र में कार्यरत है । आपने साथ मिलकर कई म्यूजिक एलबम में काम किया है, जिसमें आपने एक और प्रदेश की नई प्रतिभावो के साथ काम किया हैं ।


बड़े प्लेटफॉर्म पर कर चुके हैं काम


इस जोड़ी ने अब तक टी-सीरीज के साथ जी-म्यूजिक के एलबम दोस्ती का हिसाब में भी काम किया हैं। 


इन सितारों के साथ कर चुके हैं काम 


इस जोड़ी ने अब तक साधना सरगम जी, पद्मश्री प्रहलाद टिपनिया, मराठी गायक आदर्श शिंदे,बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर जैसे मशहूर कलाकार शामिल है।


एलबम जो हो चुके हैं लांच
बारहखड़ी, तुझको ही सोचू, इरादे,चल दिया राही, तेरा वो प्यार, दोस्ती पनोती, मै भी हूं चौकीदार , जाना जैसे एलबम शामिल है।

हाल ही में रिलीज गाना


इनका हाल ही में रिलीज गाना "ले उड़ान" है । जिसे मीका सिंह ने रिलीज किया है और गाया दीपक ठाकुर ने है।


निखिल शांतनु का मानना है कि-
"जा रे जा कोरोना"गाना एक मोटीवेशनल गाना है,जिसे सुनकर श्रोताओं को कोरोना से लड़ने की हिम्मत जागती हैं और निश्चित ही कुछ करने का जज़्बा पैदा होता हैं तथा गाने में एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ फन एलिमेंट रखे गए है ताकि इस विषम परिस्थिति में कोरोना पॉजिटिव प्रसन्न हो सके साथ ही कोरोना से लड़ने का मनोबल जागृत कर सके।


कहा सुन सकते हैं


इस गाने को सारे ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुना जा सकता है। जिसमें जिओ सावन, अमेज़न म्यूजिक, स्पोटीफाई, विंक, यूट्यूब जैसे कई सारे ऑडियो प्लेटफार्म शामिल  है ।


Link : https://ffm.to/cat37


फिल्मों में कार्य
आपने मूसिक एल्बम के अलावा कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी संगीत दिया है। जिनमे - स्थिथप्रज्ञ, इनसाइड (ब्रॉन्ज मिला है आइएफपी द्वारा) जैसे अन्य फिल्में शामिल है।
आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स में सखा" हिंदी  फीचर फिल्म शामिल है।