◆ 17 मई को 'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे' मनाया जाता
◆ भागदौड़ भरी जिंदगी से बदल गई है मानव की दिनचर्या
◆ आहार है हाइपरटेंशन की मुख्य वजह
युवा काफिला, भोपाल-
हाइपरटेंशन के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 17 मई को 'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे' मनाया जाता है। हाइपरटेंशन किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता हैं। 'विश्व उच्च रक्तचाप दिवस यानी 'साइलेंट किलर' के बारे में दुनिया भर में आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस अथवा विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जा रहा है। हाइपरटेंशन से जुड़े मिथक और लक्षणों केे प्रति जानकारी देनेेे के लिए पीपुुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एस के सदावर्ते से परिचर्चा
◆ आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है और आप उसके लिए दवाएं ले रहे हैं, तो यह दवाएं भी अचानक से बीपी बढ़ने का कारण हो सकती हैं।
◆ खासकर सर्दियों के मौसम में, शारीरिक रूप से कम सक्रिय होना भी बीपी बढ़ने का कारण हो सकता है। इससे भी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है।
◆ सर्दियों के मौसम में अक्सर तापमान कम होने के कारण ब्लड सेल्स यानी नसें सिकुड़ जाती हैं। इनसे ब्लड सर्कुलेशन में ज्यादा जोर की जरूरत होती है और यह ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है।
◆ तनाव भी आपके ब्लड प्रेशर को प्रभावित करना है। अत्यधिक तनाव हाई बीपी की वजह बन सकता है।
◆ आप हाइपरटेंशन के मरीज हैं और आप इसके लिए दवाएं ले रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी हो जाता है कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप दवाएं लेते रहें। यदि किसी कारणवश आपको यह दवा छोड़नी पड़ रही है या लेने में कोई समस्या हो रही है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।अक्सर लोग जब ठीक महसूस करने लगते हैं तो वे दवाएं बीच में छोड़ देते हैं यह भी अचानक से बीपी बढ़ने की एक वजह हो सकती है.
◆ अचानक बीपी बढ़ने की एक और वजह हो सकती है आपकी दिनचर्या और आहार। आप जो खाते हैं उसका असर आपके बीपी पर सीधे तौर पर पड़ता है। तो अगर आप आहार में ऐसी चीजें ले रहे हैं जो आपके बीपी को हाई कर सकती हैं तो सावधान हो जाएं। खाने में नमक की मात्रा पर खास ध्यान दें।
हाइपरटेंशन के लक्षण
◆ सिरदर्द
◆ सिर घूमना
◆ सिर भारी होना
◆ सीने में तेज दर्द
◆ चक्कर आना
◆ उल्टी महसूस होना
◆ बेचैनी
◆ घबराहट
◆ थकान
◆ धूंधला दिखना
◆ कमजोरी महसूस करना
◆ नाक से खून निकलना
सूचना: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। युवा काफिला समाचार इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता।