◆ उज्जैन एस पी ने किया जयभीम वाले बयान का खंडन
◆ आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने की एस पी उज्जैन से मुलाकात
◆ प्रतिनिधि मंडल ने उज्जैन एसपी से की मुलाकात
युवा काफिला, उज्जैन-
आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की और उनसे पूछा कि क्या आपने किसी को जय भीम बोलने से मना किया है ? आप किसी पर जयभीम बोलने पर कैसे पाबंदी लगा सकते हैं? तब उन्होंने कहा कि मैने किसी को ऐसा कुछ नहीं कहा । आगे उन्होंनेे कहा कि मैं खुद बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर साहब कि वजह से आई. पी. एस.बना हूं। मुझे भी नहीं मालूम कि किस व्यक्ति ने इस तरह मेरे नाम का भ्रम फ़ैला कर मेरी छवि खराब कर बदनाम करने की कोशिश की गई।जब मुझे राज्य कोने - कोने से फोन आने शुरू हुए तब मैने इस बात का खंडन करना आवश्यक समझा और मैने उनमे भी कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला हैं और अभी कोरोना वायरस की इस महामारी से लोग कितने परेशान हो रहे हैं। हमें सभी को मिलकर हमारे जिले से कोरोना वायरस को भगाना है महामारी के पश्चात उस व्यक्ति पर कार्रवाई जरुर होगी जिसने मुझे बदनाम किया । हमारे साथ स्वयं उज्जैन एसपी ने
जय भीम कहा ।
इसमें आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी उज्जैन का प्रतिनिधि मंडल एवं कमलकांत राजोरिया सम्भागीय अध्यक्ष श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ उज्जैन, अध्यक्ष दिलीप गागोलिया, जिला अध्यक्ष रमेशचन्द्र कलेशरिया, सरपंच गुनाई, राधेश्याम देवड़ा साथ में कमेटी के महामंत्री ओमराजोरिया, उपाध्यक्ष सुरेश कसुमरिया ने उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह
से मुलाकात की ।