टि्वटर ट्रेंड/ सुबह से ट्विटर पर छाया पीएम इस्तीफा दो

◆ सुबह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है पीएम इस्तीफा दो


◆ मजदूरों की सख्त से सख्त आवाज बनता जा रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म


युवा काफिला, भोपाल-


मजदूर मजदूरों के दर्द को अब सोशल मीडिया भी सह नहीं पा रहा है। यूपी के औरैया में 24 मजदूर और महाराष्ट्र के औरंगाबाद मैं 16 मजबूर मजदूरों की विभक्त दुर्घटना में मारे गए सभी श्रमिकों को न्याय देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सुबह से ही पीएम इस्तीफा दो हैश टैग के जरिए निंदा की जा रही है।


ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को निर्देश दिया गया था कि सभी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद अपने-अपने राज्यों को लौटाने की व्यवस्था की जाए परंतु सरकारों द्वारा इस कार्य में लगभग 40 दिनों बाद फैसला लिया गया इससे अचानक एक बड़ा श्रमिक वर्ग सड़क और पटरियों पर चलने को मजबूर हो गया और इसी कारण यह दुर्घटनाओं का मंजर आज देखना पड़ रहा है ।


सुबह ट्विटर पर #पीएम_इस्तीफा_दो ट्रेंड कर रहा है।