टेक्नोलॉजी/ WhatsApp का अपडेटेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर

◆ भारत में लॉक डाउन को दो हफ़्ते और आगे बढ़ा दिया गया हैं


◆ ज़ूम एप्प को भरपूर उपयोग किया लॉक डाउन में थीं


◆ वीडियो कॉलिंग फीचर की डिमांड बढ़ी


युवा काफिला, भोपाल- 


भारत में लॉकडाउन को दो हफ़्ते आगे बढ़ा दिया गया हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों ने वीडियो चैटिंग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का उपयोग जमकर किया। जूम भारत मे सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाले ऐप में शुमार हैं। कुछ दिनों पहले भारत सरकार के रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के पश्चात जूम पर डेटा बेचने के आरोप लगने लगे जिससे मार्केट में अन्य प्रतिभागी कंपनियों को अपने ब्रांड को मार्केट में लाने का मौका मिल गया। गूगल ने MEET APP फ्री कर दिया तो FACEBOOK ने एक नया ऐप लॉन्च किया FACEBOOK Messenger Rooms जिसमें 50 लोग एक साथ कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है। व्हाट्सएप में भी वीडियो चैटिंग होती है। व्हाट्सएप नहीं इसे अपग्रेड करके 4 लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस की सुविधा दी थी। इस पिक्चर को अपडेट कर दिया गया है। अब 8 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।


◆ व्हाट्सएप में अब 8 लोगों से वीडियो चैटिंग एक साथ


लॉकडाउन के चलते लोगों के बीच वीडियो कॉलिंग में हो रहे इजाफे को देखते हुए व्हाट्सऐप ने भी इस सेवा को और अधिक सुविधाजनक और शानदार बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स एक बार में 8 लोगों से वीडियो चैटिंग एक साथ कर सकते हैं। फिलहाल व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में ये सेवा बहाल हो चुकी है। नॉर्मल यूजर्स के लिए जल्द इसे शुरू कर दिया जाएगा।

 

व्हाट्सएप मैनेजमेंट का कहना है कि 8 लोगों को वीडियो कॉलिंग में शामिल करने से कई फायदे हैं। अभी ज्यादातर कॉर्पोरेट सिर्फ 4 लोगों तक सीमित सुविधा की वजह से WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे लेकिन अब संख्या बढ़ाने से कॉर्पोरेट कंपनियां भी इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं। साथ ही आम लोगों को अपने घर-परिवार या दोस्तों से बात करने में ज्यादा इस्तेमाल होगा।