◆ भारत में लॉक डाउन को दो हफ़्ते और आगे बढ़ा दिया गया हैं
◆ ज़ूम एप्प को भरपूर उपयोग किया लॉक डाउन में थीं
◆ वीडियो कॉलिंग फीचर की डिमांड बढ़ी
युवा काफिला, भोपाल-
भारत में लॉकडाउन को दो हफ़्ते आगे बढ़ा दिया गया हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों ने वीडियो चैटिंग एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का उपयोग जमकर किया। जूम भारत मे सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाले ऐप में शुमार हैं। कुछ दिनों पहले भारत सरकार के रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के पश्चात जूम पर डेटा बेचने के आरोप लगने लगे जिससे मार्केट में अन्य प्रतिभागी कंपनियों को अपने ब्रांड को मार्केट में लाने का मौका मिल गया। गूगल ने MEET APP फ्री कर दिया तो FACEBOOK ने एक नया ऐप लॉन्च किया FACEBOOK Messenger Rooms जिसमें 50 लोग एक साथ कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है। व्हाट्सएप में भी वीडियो चैटिंग होती है। व्हाट्सएप नहीं इसे अपग्रेड करके 4 लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस की सुविधा दी थी। इस पिक्चर को अपडेट कर दिया गया है। अब 8 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
◆ व्हाट्सएप में अब 8 लोगों से वीडियो चैटिंग एक साथ