◆ जदयू नेता निखिल मंडल का तेजस्वी यादव पर हमला
◆ ट्वीट कर लिखा- तेजस्वी को नियम-कानून से कोई मतलब नहीं
युवा काफिला, पटना-
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा कि सरकार भले भाजपा और जदयू का बैनर और झंडा लगा ले, लेकिन भूखे श्रमिक भाइयों के पेट पर लात न मारे। हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे हैं और इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं है। आप प्रचार कीजिए, लेकिन गरीबों के लिए भोजनालय चलने दीजिए।
तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू नेता निखिल मंडल ने पलटवार किया है।