◆ वाट्सअप ग्रुप में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को कहे अपशब्द
◆ भीम आर्मी ने सारंगपुर ने विरोध स्वरूप थाने में दिया आवेदन
◆ लॉक डाउन के दौरान बढ़ी सोशल मीडिया पर
युवा कााफिला, सारंगपुर-
लॉक डाउन के बीच लोगों का सोशल मीडिया पर समय अधिक बीत रहा हैं। व्हाट्सएप पर एक ऐसी खबर ट्रोल कर रहीं हैं जो बहुजन जनता के लिए तकलीफ देने वाली हैं। रामकरण स्वामी जो मूलत: राजस्थान का निवासी है । अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सूकमा क्षेत्र में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर रैंक में पदस्थ है। स्वामी ने वाट्सएप ग्रुप में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को अपशब्द कहे हैैं। जिसके स्क्रिन शॉट सोशल मीडिया में आने के बाद भीम आर्मी ने सारंगपुर में आज आवेदन दिया। सीआरपीएफ में होने पर भी रामकरण स्वामी की ऐसी सोच रखना घातक है। उनकी इस प्रकार के लिखे गए शब्दों से समस्त बाबा साहब के अनुयायियो में रोष है, इन्होने हमारे महापुरूष का अपमान किया जो हम सहन नहीं कर सकते है। ऐसे व्यक्ति के विरूध्द साईबर क्राईम के तहत जल्दी उचित कार्यवाही की जाए, ऐसी भीम आर्मी मांग करती है।