शुभारंभ/मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने "एफआईआर आपके द्वार" पायलट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

 ◆ लोगों को बार -बार थाने के चक्कर काटने नही पड़ेंगे


◆ 'एफआईआर आपके द्वार' पायलट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ


◆ मारपीट, चोरी एवं सड़क दुर्घटना के मामलों में डायल हंड्रेड एफआईआर दर्ज कर उसकी कॉपी वही दे देगी


युवा काफिला,रीवा-


पुलिस की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट "एफआईआर आपके द्वार" कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें अब से पुलिस डायल 100 के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन घटनास्थल पर पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करेगी। इसी कड़ी में आज  पुलिस कंट्रोल रूम स्थित  रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर द्वारा फ्लैग ऑफ कर डायल हंड्रेड को रवाना किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल जिले में एक शहरी समान थाना एवं ग्रामीण अंचल में मऊगंज थाने में यह सुविधा प्रारंभ की गई है। इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इनमें तीन प्रकार के केस निर्धारित किए गए हैं।


जिसमें मारपीट, चोरी एवं सड़क दुर्घटना के मामलों में डायल हंड्रेड एफ आई आर दर्ज कर उसकी कॉपी वही दी जाएगी। पूर्व में देखा जा रहा था कि पीड़ितों को थाने में एफ आई आर दर्ज कराने काफी परेशानी आ रही थी जिसके बाद से अब लोगों को बार -बार थाने के चक्कर काटने नही पड़ेंगे। इसी दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा एडिशनल एसपी मऊगंज गोपाल खंडेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।