शराब दुकान/ देश में आज से फिर छलकेंगे जाम

◆ आज से शुरू लॉकडाउन 3.0


◆ कुल मामले 43853


◆ गृह मंत्रालय के निर्देश फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें


युवा काफिला, भोपाल-


लॉक डाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलीं तो लोग इस कदर टूट पड़े जिससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका पैदा हो गई है।  इस दौरान देश के कई राज्यों में शराब की दुकानों पर कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस दौरान शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पूरा ख्याल रखा जाए। हालांकि इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला और लोगों ने सरकारी आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान कई राज्यों में पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी।


कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जिस तरह केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया, उससे महामारी के प्रसार को वक्त रहते कम करने में काफी मदद मिली। सरकार के इस कदम की दुनिया भर में सराहना की गई। हालांकि,  देश भर में जिस तरह शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों का उलंघन किया जा रहा है, उससे एक बार फिर चिंता की लकीरे खींच गई हैं।


दिल्‍ली में पुलिस ने भांजी लाठियां


चन्द्र नगर और कश्मीरी गेट इलाके में शराब के ठेके के बाहर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां 



देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी सोमवार से शराब की दुकानें खुल तो गई हैं, लेकिन जगह-जगह अफरातफरी का माहौल भी है। लोग शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। यहां तक कई जगहों पर पुलिस ने लाठियां तक भांजी हैं। इस बीच बढ़ती भीड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने कई शराब की दुकानों को बंद भी करा दिया।


दुकान खोलने से पहले पूजा


कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने की खातिर 24 मार्च से लम्बे लॉकडाउन के बाद सोमवार से शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने का बड़ा असर देखने को मिला। करीब 40 दिन बाद खुलने वाली दुकानों पर लोग काफी पहले ही पहुंच गए। राजधानी लखनऊ के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही उनके बाहर काफी लम्बी लाइनें लग गई। इस दौरान कई जगह पर तो फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ रही हैं। प्रयागराज में लॉकडाउन की वजह से इतने दिनों से बंद शराब की दुकान के खोलने से पहले लोगों ने पूजा कर नारियल चढ़ाया।


निर्देशों का पालन कराने में छूटा पसीना


सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार रायपुर के मोवा क्षेत्र में शराब की दुकान खुली। यहां दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतरें देखने को मिलीं। यहां भी पुलिस को उनके बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।


पुलिस को हुई परेशानी


आंध्र प्रदेश में भी शराब लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। कृष्णा जिले के मुप्पाला गांव में शराब खरीदने के लिए लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े रहे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनाकर रखने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा।


कर्नाटक में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे ठेके


राज्य में शराब की दुकानों को फिर से खोलने के आदेश के बाद ठेकों के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। सरकारी निर्देशों के अनुसार, कुछ प्रतिबंधों के साथ शराब की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति मिलेगी। हालांकि इस दौरान बार, पब, रेस्तरां सब बंद रहेंगे।


मध्यप्रदेश में नहीं खुलेंगी दुकानें, एसोसिएशन का फैसला


आज से देश के कई हिस्सों में भले ही शराब की दुकानें खुल गईं हों लेकिन मध्यप्रदेश में सरकार की मंजूरी के बाद भी दुकानें नहीं खुलेंगी। दरअसल मप्र की लिकर एसोसिएशन ने शराब दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है। आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्रालय में वाणिज्यक कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने कहा कि मप्र में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, इसलिए शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकतीं। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि शराब ठेकेदारों का सरकार का फैसला मानना पड़ेगा।