◆ UPSC 2020 परीक्षा स्थगित
◆ नई तारीखों की जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in
युवा काफिला, भोपाल-
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 को स्थगित कर दिया है। आयोग ने बताया कि इन परीक्षाओं की नई तारीखें 20 मई के बाद घोषित की जाएंगी। ज्ञात हो कि सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 31 मई को आयोजित की गई थी। कोरोना वायरस संक्रमण में देश की मौजूदा स्थिति और देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाए जाने के कारण UPSC ने ये फैसला किया है। UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर इस संबंध में सूचना दी है।
UPSC द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सिविल सर्विसेज 2020 प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीखों के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। नई तारीखों को लेकर फिलहाल UPSC ने रुकने का फैसला किया है। 20 मई को इस संबंध में कोई फैसला किया जाएगा।
◆ ये परीक्षाएं हुई स्थगित
देशव्यापी लॉकडाउन के चलते UPSC अब तक कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा, इंडियन इकनॉमिक सर्विस व इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2020, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परीक्षा, CAPF परीक्षा 2020 को स्थगित कर चुका है। और अब उसने सिविल सर्विसेज 2020 प्रीलिम्स परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। UPSC ने बताया कि स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा भी UPSC की वेबसाइट पर की जाएगी। NDA एग्जाम की सूचना 10 जून 2020 को दी जाएगी।
बहरहाल UPSC की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी तरह के निर्देश, अपडेट जानकारी और परीक्षाओं की नई तारीखों की जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in को देखते रहें।