प्रशासन की बड़ी लापरवाही / कंटेंमेंट एरिया से जैन मुनि को प्रशासन ने दी अनुमति

प्रसाशन की बड़ी लापरवाही 


◆ कंटेंमेंट एरिया से जैन मुनि को प्रशासन ने दी अनुमति


◆ बंडा में दर्शन करने उमड़ पड़े हजारों लोग
युवा काफिला, सागर- 
एक तरफ जहां आम आदमी 1 जिले से दूसरे जिले या जिले के अंदर ही जाने के लिए अनुमति मिलने के लिए जिला प्रशासन के चक्कर पर चक्कर काट रहा है वहीं वहीं जिला प्रशासन दोहरा मापदंड अपनाते हुए कंटेनमेंट जीवन तक से लोगों को कहीं भी जाने की अनुमति दे रहा है वह भी झुंड में भले ही उसके परिणाम कुछ भी क्यों ना निकले ताजा उदाहरण बंडा का है यहां पर जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और अन्य मुनि पहुंचे थे ।


उनके दर्शनों के लिए बंडा के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए यह तस्वीरें नासिर ब्रोक डाउन के नियमों का खुला उल्लंघन बता रही हैं बल्कि यह भी बयां कर रही हैं किस प्रकार से प्रशासन की लापरवाही की वजह से यहां लोगों की जान पर बनी हुई है सागर में मुनि संघ आना कोई नई बात नहीं है, परंतु लॉकडाउन के दौरान जब अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह का आवागमन बंद है, तो प्रशासन ने अनुमति क्यों दी। वह भी कंटेंमेंट जोन से। अगर इस दौरान बंडा में कोई संक्रमित हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा। क्या यह सब कलेक्टर की अनुमति से हुआ? या फिर वे लापरवाही करने वालों के खिलाफ मौन ही रहेंगी। क्योंकि यह किसी खास समुदाय विशेष का न होकर शहर की एक प्रमुख समाज से जुड़ा हुआ है।