पूर्व विधायक कोरोना पॉजिटिव/ पूर्व हुजूर हुए पॉजिटिव

◆ पूर्व हुजूर विधायक जितेंद्र डागा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव


◆ पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, उनकी पत्नी और बेटे के सेम्पल भी जांच के लिए भेजे गए 


◆ पिछले 10 दिनों से वह कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मिले


◆ मिलने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रमुख युवा काफिला,भोपाल-


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कांग्रेस नेता एवं पूर्व हुजूर विधायक जितेंद्र डागा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो कि पिछली कांग्रेस सरकार में भाजपा के टिकट वितरण प्रणाली से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो हुए हैं। पूर्व विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है तथा उनसे मिलने-जुलने वालों की तथा उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खोजी जा रही है । सूत्रों के अनुसार पिछले 10 दिनों से वह कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मिले और ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा भी किया और कोरोना के दौरान राहत कार्यों में भी सहभागिता बनाए रखी।


लॉकडाउन में जनता की लगातार कर रहे थे मदद


पूर्व विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार सहित उनके पीए को क्वारेंटाइन किया गया है। पूर्व विधायक ने लॉकडाउन के दौरान कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया । डागा को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

वहीं एयरपोर्ट के नजदीक उनके निवास स्थान के तीन किलोमीटर इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में बैरिकेटिंग की जा रही है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इससे राजधानी में मरीजों की संख्या में और इजाफा होने का अनुमान है।