◆ एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ हादसा।
◆ शनिवार- रविवार की रात के दरम्यान ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
◆ नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा था ट्रक
◆ ट्रक में कुल 18 लोग सवार थे
◆ 5 मजदूरों की मौत हो जबकि 11 घायल
◆ घायलों में दो की हालत गंभीर
◆ 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे
◆ यूपी सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा
◆ 11 मजदूर झांसी के रहने वाले हैं, जबकि 9 एटा के
युवा काफिला, नरसिंहपुर-
कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा देश के कोने-कोने में रहने वाले मजबूर मजदूर ही झेल रहे हैं। अभी औरंगाबाद के रेल हादसे में मृतकों के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि नरसिंहपुर और सिवनी के सीमा पर नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आज से भरा ट्रक शनिवार रविवार की रात के दरमियान अनियंत्रित होकर पलट गया । इसमें ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 18 लोग सवार थे। यह सभी हैदराबाद से झांसी जा रहे थे।
घटनाक्रम
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास मुंगवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक पलटने से 5 मजबूर मजदूरों की मौत हो गई। ट्रक में सवार होकर मजबूर मजदूर उत्तर प्रदेश के झांसी जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।
जब ये हादसा हुआ तब ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 18 लोग सवार थे। ये लोग हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। रास्ते में पाठा गांव पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया, आम से लदे ट्रक में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर समेत 18 लोग सवार होकर जा रहे थे। पाठा गांव के पास ट्रक के अचानक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।
यूपी सरकार ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा
नरसिंहपुर हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से घायल श्रमिकों का इलाज करवाने का अनुरोध किया। कहा- घायलों का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार देगी। इसके साथ, सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है। यूपी सरकार ने प्रशासन से शवों काे झांसी से प्राप्त करके गृह जनपद भेजने के निर्देश दिए।