पैरामेडिकल स्टाफ का गुस्सा/ पीएम नरेंद्र मोदी के गांव वड़नगर में PPE किट न मिलने के कारण पैरामेडिकल स्टॉफ हड़ताल पर

◆ देश के बड़े हिस्से में नहीं बट पा रही PPE किट


◆ पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स व आशा वर्करों ने की हड़ताल


युवा काफिला, मेहसाणा-


वड़नगर एक ऐसा गांव जो गुजरात प्रदेश में होने के कारण अधिक चर्चा में है । मेहसाणा जिला स्थित वडनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैतृक गांव हैं।आज मोदीजी के गाँव वडनगर के सरकारी अस्पताल में कोरोना वार्ड में काम करने वाले पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स व आशा वर्कर बहनो को सेवा के दौरान मास्क, ग्लव्स, सेनिटाइजर व PPE किट न मिलने पर सबको मजबूरन हड़ताल करना पडा।


वड़नगर हैं ऐतिहासिक


वडनगर का इतिहास अत्यंत प्राचीन हैं। वडनगर का इतिहास  2500 वर्ष पुराना हैं। यह नगर किसी भी कालखंड में नहीं मिटा ।  जब यहां चीनी यात्री (दार्शनिक) यहां आए थे तो उन्होंने लिखा हैं कि वडनगर में सैंकड़ों साल पहले भगवान बुद्ध के भिक्षुओं का शिक्षा केंद्र था।  यहां बड़े-बड़े संघाराम थे, जो सम्राट अशोक द्वारा बनाए गए हैं। 
ह्वेनसांग भारत में आए तो वो एक दिन वड़नगर भी रुके थे। ह्वेनसांग ने वड़नगर का नाम आंनदपुर बताया हैं। जब पुरातत्व विभाग ने खुदाई की तो समाने आया कि 2500 साल पहले यही वडनगर आनंदपुर के नाम से जाना जाता था। आने वाले दिनों यह पर्यटन का केन्द्र बन सकता हैं।